झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौतें, 552 नए मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 मरीजों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 244 तक पहुंच गयी है.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौतें, 552 नए मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

रांची :

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 मरीजों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 244 तक पहुंच गयी है. वहीं, रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 552 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,224 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार देर रात जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

इसके मुताबिक, राज्य के 23,224 संक्रमितों में से 14,747 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा, 8,233 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 244 की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 7040 नमूनों की जांच हुई.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com