अमेरिका की डैथ वैली में दर्ज किया गया पृथ्‍वी पर 1931 के बाद का सर्वाधिक तापमान, जानें कहां तक पहुंचा पारा..

नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, 'डेथ वैली का तापमान रविवार को शाम 3:41 (पैसिफिक टाइम) पर 130 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.'

अमेरिका की डैथ वैली में दर्ज किया गया पृथ्‍वी पर 1931 के बाद का सर्वाधिक तापमान, जानें कहां तक पहुंचा पारा..

पश्चिम में गर्मी के ऐतिहासिक 'कहर' के बीच कैलिफोर्निया के डेथ वैली (Death Valley) में रविवार दोपहर को पारा 130 डिग्री (Fahrenheit) तक पहुंच गया. अगस्‍त में दर्ज तापमान (Highest Temperature) का यह संभवत: अपने आप में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. यदि यह तापमान वैध है तो यह किसी भी ग्रह पर, किसी भी समय पर दर्ज किए गए तीन सबसे ऊंचे तापमान में शामिल होगा.नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, 'डेथ वैली का तापमान रविवार को शाम 3:41 (पैसिफिक टाइम) पर 130 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.' वेदर सर्विस के ट्वीट में कहा गया है कि यदि यह तापमान वैरीफाई होता है तो यह अगस्‍त माह के अब तक के सबसे अधिक तापमान के रिकॉर्ड को तीन डिग्री के अंतर से ब्रेक कर देगा. 

वॉशिंगटन पोस्‍ट की खबर के अनुसार वर्ल्‍ड मेट्रोलॉजिकल आर्गेनाइजेशन वेदर एंड क्‍लाइमेट टीम के रेंडी कार्नवे कहते हैं, 'मैंने अब तक जो भी देखा है, उसके लिहाज से यह वैध अवलोकन (legitimate observation)है.' एक ई-मेल में उन्‍होंने लिखा, 'मैं इस ऑब्‍जर्वेशन को प्राथमिक तौर पर स्‍वीकार करने के लिए वर्ल्‍ड मेट्रोलॉजिकल आर्गेनाइजेशन को अनुशंसा करने जा रहा हूं. आने वाले सप्‍ताहों में हम यूएस नेशनल क्‍लाइमेट एक्‍सट्रीम कमेटी के साथ इसकी जांच करेंगे.'

डेथ वैली के नाम पृथ्‍वी में सबसे अधिक तापमान का रिकॉर्ड दर्ज है जो कि 134 डिग्री था. यह रिकॉर्ड 10 जुलाई 1913 को स्‍थापित किया गया था. हालांकि इस माप को संदिग्‍ध माना गया था. वर्ष 2016 में एक मौसम विशेषज्ञ द्वारा इस रिकॉर्ड के व्‍यापक विश्‍लेषण में निष्‍कर्ष निकाला गया था कि मौसम संबंधी दृष्टिकोण से ऐसा संभव नहीं है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com