भारत में 157 दिन में COVID-19 से 50,000 मौतें, अमेरिका समेत इन 3 देशों के चौंकाने वाले आंकड़े

भारत में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandamic) का कहर लगातार जारी है. देश में कोविड-19 (COVID-19) से मरने वालों की संख्या 50 हजार के पार चली गई है.

भारत में 157 दिन में COVID-19 से 50,000 मौतें, अमेरिका समेत इन 3 देशों के चौंकाने वाले आंकड़े

भारत में 157 दिन में COVID-19 से 50,000 मौतें - प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandamic) का कहर लगातार जारी है. देश में कोविड-19 (COVID-19) से मरने वालों की संख्या 50 हजार के पार चली गई है. भारत में अब तक 50,908 लोगों की मौत कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से हुई है. देश में इस महामारी से पहली मौत 13 मार्च को हुई थी और 50 हजार का मौत तक पहुंचने में 157 दिन लगे. वहीं भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों की बात करें तो अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको ऐसा देश है, जहां इस महामारी से 50 हजार मौतों का आंकड़ा पार किया है. 

Coronavirus India Updates: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए

दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस की वजह से 7,61,779 मौतें हो चुकी है. अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको और इंडिया के मौतों का आंकड़ों को मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा कुल मौत के आंकड़ों से करीब-करीब 50 फीसदी है. विश्व में इस चारों देशों में अब तक 50-50 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. 

किन देशों में अब तक 50 हजार से ज्यादा मौतें?

अमेरिका : 1,67,201 मौतें
पहली मौत : 03 मार्च

ब्राजील : 1,06,523 मौतें
पहली मौत : 19 मार्च

मैक्सिको : 55,908 मौतें
पहली मौत : 20 मार्च

भारत : 50,908 मौतें
पहली मौत : 13 मार्च

इन चारों देशों के मौतों का आंकड़ा एक साथ जोड़ा जाए तो 3,80,553 मौत हो चुकी है. वुहान में इस वायरस से 9 जनवरी को पहली मौत हुई थी. अमेरिका में पहली मौत और 50 हजार के मौत का आंकड़ा छूने में 57 दिन लगे थे. वहीं ब्राजील में 95 दिन, मैक्सिको में 140 दिन और भारत में कुल 157 दिन लगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अभिनेता दिलीप कुमार के दो भाई कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

बताते चले कि सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले घंटों में देश में  57,981 नए मामल सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई है. इस दौरान 941 लोगों की मौत हुई है. बात करें एक्टिव मामलों की तो आपको बता दें कि वर्तमान में देश में कुल 6,76,900 मामले सक्रिय हैं. इस खतरनाक वायरस को मात देकर सही होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा देखा गया है. जो बढ़कर 19,19,842 हो गई है.