कोरोनो के बढ़ते मामलों के बीच इटली ने डिस्को पर लगाई पाबंदी, सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य

कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के बीच इटली ने रविवार को सभी डांस वैन्यू पर तीन सप्ताह के लिए पाबंदी लगा दी है.

कोरोनो के बढ़ते मामलों के बीच इटली ने डिस्को पर लगाई पाबंदी, सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोम:

कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के बीच इटली ने रविवार को सभी डांस वैन्यू पर तीन सप्ताह के लिए पाबंदी लगा दी है. स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरन्ज़ा द्वारा जारी आदेश में, सरकार ने यह भी कहा कि शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक क्षेत्रों में जहां समूह बन सकते हैं, वहां मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बंद प्रतिष्ठानों को पहले ही परिचालन से रोक दिया गया है.

नाइटक्लब संचालकों के संघ एसआईएलबी के अनुसार देशभर के 3,000 क्लब लगभग 50,000 लोगों को रोजगार देते हैं. यह फैसला वीकेंड "फेरागोस्तो" के चलते लिया गया है. क्योंकि इस मौके पर अधिकांश लोगो बीच पर जाते हैं.

इतालवी समाचार पत्रों ने हाल के दिनों में डिस्को में जश्न मना रहे युवाओं की तस्वीरें छापीं थीं. साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंतित हैं. कैलाब्रिया जैसे कुछ क्षेत्रों ने पहले ही सभी डांस वैन्यू को बंद करने का आदेश दिया था, जबकि कई क्षेत्रों में अभी ये खुले हैं. 

इटली कोरोनोवायरस संकट की चपेट में आने वाला यूरोप का पहला देश है, जिसमें COVID-19 के लगभग 2,54,000 मामले और 35,000 से अधिक मौतें हुई हैं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com