फरीदाबाद पुलिस ने एक माह में 239 अपराधियों को गिरफ्तार किया

फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार, नशा और अन्य अपराधों के खिलाफ 16 जुलाई से 16 अगस्त तक अभियान चलाया

फरीदाबाद पुलिस ने एक माह में 239 अपराधियों को गिरफ्तार किया

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर की फरीदाबाद पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाते हुए बीते एक महीने मे 239 अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 47 देसी पिस्तौल बरामद की गई हैं. फ़रीदाबाद पुलिस ने पीओ, बेल जंपर व अवैध हथियार और नशे के खिलाफ 16 जुलाई से 16 अगस्त तक अभियान चलाया था. इस दौरान 239 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
 
फरीदाबाद थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 75 पीओ को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा बेल जंपर के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 13 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 14.867 किलोग्राम गांजा और 26.190 ग्राम स्मैक बरामद की है.

अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 49 मुकदमे दर्ज करके 51 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियो से 47 देसी पिस्तौल, दो चाकू, 27 जिंदा कारतूस और एक खाली खोल बरामद किया है. पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा है कि फरीदाबाद पुलिस किसी भी सूरत में जिले में अपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी. अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, पुलिस से बच नहीं पाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com