देवेंद्र फडणवीस का उद्धव सरकार पर निशाना, बोले- देश की 'कोविड कैपिटल' बना महाराष्ट्र

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों और इसके कारण होने वाली मौतों का हवाला देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को राज्य को देश की 'कोविड राजधानी' करार दिया.

देवेंद्र फडणवीस का उद्धव सरकार पर निशाना, बोले- देश की 'कोविड कैपिटल' बना महाराष्ट्र

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के CM रह चुके हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • महाराष्ट्र के CM रह चुके हैं देवेंद्र फडणवीस
  • राज्य को बताया देश की 'कोविड कैपिटल'
  • देश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों और इसके कारण होने वाली मौतों का हवाला देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को राज्य को देश की 'कोविड राजधानी' करार दिया. उन्होंने कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रसार की रोकथाम और मृत्यु दर को नियंत्रण में लाने के लिए परीक्षण में वृद्धि करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

पत्रकारों के लिए स्थापित कोविड देखभाल केंद्र का उद्घाटन करने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हम कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं. हम राजनीति करने की बजाय कोरोनावायरस के प्रसार को काबू करने में अधिक रुचि रखते हैं. मैं मांग कर रहा हूं कि राज्य में परीक्षण की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.'

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 12,608 नए मामले, 364 और मरीजों की हुई मौत

उन्होंने कहा, 'एंटीजन टेस्ट करना अच्छा है लेकिन आरटी-पीसीआर परीक्षण की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.' फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र देश की कोविड-19 राजधानी बन गया है क्योंकि देश के कुल मामलों के 24 फीसदी मामले राज्य में हैं. देश में हुई कुल मौतों में से 41 फीसदी मौत महाराष्ट्र में हुई हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)