
सैफ के बर्थडे पर करीना ने जलाया कैंडल और फिर पति को देखकर लगी मुस्कुराने
खास बातें
- सैफ अली खान के बर्थडे पर करीना कपूर ने शेयर किया वीडियो
- सैफ और करीना कपूर का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल
- सैफ अली खान और करीना कपूर का वीडियो हुआ वायरल
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपना 50वां बर्थडे (Saif Ali Khan Birthday) मना रहे हैं. पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से पति सैफ अली खान की बर्थडे पार्टी की फोटो और वीडियो शेयर किया है. इस फोटो और वीडियो को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि सैफ अली खान की बर्थडे पार्टी देर रात रखी गई जिसमें उनकी फैमिली मेंबर और करीबी दोस्त शामिल थे. वैसे तो सैफ का बर्थडे आज है लेकिन कल देर रात से ही सेलिब्रेशन शुरु है.
इस वीडियो में करीना और सैफ का प्यार देखने लायक है. करीना बेहद ही प्यार से कैंडल जला रही है और मुस्कुराते हुए सैफ को देखती हैं और फिर सैफ बड़े ही प्यार से करीना का माथा चूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों स्टार का स्टाइल देखने लायक है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान के घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. हाल ही में करीना और सैफ अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रेग्नेंसी को लेकर अनाउंसमेंट करते हुए लिखा था कि 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम जल्द ही अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने वाले हैं. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.'