
प्रतापगढ़ में खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में जमीन विवाद ( Land Dispute) को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में पिता और पुत्र की मौत हो गई है. यह हिंसा जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए गांव में बुलाई गई पंचायत के दौरान हुई. पुलिस ने कहा कि इस बैठक की जानकारी उसे नहीं थी और दो वकील मामले में मध्यस्थतता कर रहे थे. एसपी ने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए रानीगंज थाने में तैनात दरोगा राजेश रॉय समेत दो सिपाही को एसपी (पुलिस अधीक्षक) ने निलंबित कर दिया है.
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा, "आज गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे एक जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी. इस दौरान, दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. बिना पुलिस को सूचना दिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया है."
उन्होंने कहा कि पुलिस को जानकारी मिलती ही वह तुरंत अस्पताल पहुंची. अस्पताल पहुंचते ही उन्हें पता चला कि दयाशंकर मिश्रा और उनके पुत्र आनंद मिश्रा की हिंसा में मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि हिंसा में तीन लोग घायल हुए हैं.
एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि हिंसा के सिलसिले में राकेश कुमार मिश्रा और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, सब-इंस्पेक्टर और दो कॉन्सटेबल को भी निलंबित किया गया है. इस मामले की जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं.
यह मामला रानीगंज कोतवाली के शेखुपुर इलाके का बताया जा रहा है. अस्पताल में एएसपी समेत भारी पुलिस बल तैनात है. दबंगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस अधीक्षक ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.