
राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,95,865 तक पहुंच गई.
Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण 288 और मरीजों की मृत्यु के बाद रविवार को राज्य में मृतकों की कुल संख्या 20,000 के पार हो गई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 11,111 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,95,865 तक पहुंच गई. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अब 20,037 है. रविवार को ठीक होने के बाद कुल 8,837 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,17,123 हो गई. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब 1,58,395 मरीज उपचाराधीन हैं.
भारत में कोविड-19 के मामले लगातार 12वें दिन ब्राजील और अमेरिका से ज्यादा
उन्होंने बताया कि मुंबई में 1,010 नए मामले सामने आए और 47 मौतें हुईं. इससे शहर में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,28,726 हो गई और मरने वालों की संख्या 7,133 हो गई. मुंबई में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,825 है. राज्य में अब तक 31,62,740 जांच की गई हैं.
पिछले 24 घंटे में देश के इन 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण से हुई सबसे ज्यादा मौत
बता दें कि देश में कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. संक्रमितों का आंकड़ा 26 लाख के करीब पहुंच गया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 63,490 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 25,89,682 पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 944 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से अब तक 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान स्थिति में देश में 26.16 फीसदी एक्टिव केस हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)