
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. (सांकेतिक तस्वीर)
खास बातें
- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का मामला
- पुजारी के पोते पर जानलेवा हमला
- आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में शौच से लौट रहे एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है. गांव के दबंग ने लाठी-डंडों से युवक पर हमला किया. आरोपी ने पीड़ित पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए. घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. पीड़ित को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के बड़ौली गांव की है. पीड़ित युवक का नाम शिवम मिश्रा है. वह मंदिर के पुजारी का पोता है. शिवम अपने दादा के साथ मंदिर में ही रहता है. हमले का कारण अभी साफ नहीं हो सका है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
VIDEO: गाजियाबाद : पत्रकार को गोली मारने के मामले में 9 गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज सस्पेंड