
मीडिया में खबर आने के बाद बाइक मॉडिफिकेशन करवा ली गई, पहले कुछ ऐसी थी बाइक
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए सुदीक्षा भाटी मौत मामले (Sudeeksha Bhati Death Case) में स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये वही दो लोग हैं जो CCTV फुटेज में नजर आए थे, कथित छेड़खानी के दौरान हुए हादसे में टॉपर सुदीक्षा की मौत हो गई थी. पुलिस इस मामले पर एक प्रेस कांफ्रेंस करके स्थिति को साफ कर दिया है. पुलिस के अनुसार सुदीक्षा की मौत एक्सीडेंट है. पुलिस ने कहा कि छेड़खानी के कोई सुबूत नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि बाइक सुदीक्षा का भाई चला रहा था, जिस बुलेट से सुदीक्षा की बाइक पीछे से टकराई थी. उस बाइक को चलाने वाले लोगों ने मीडिया हाइप की वजह से डर गए थे. उन्होंने अपनी बाइक में मॉडिफिकेश करवा लिया था.
सुदीक्षा भाटी केस: हादसे में शामिल बाइक और सवारों की जानकारी देने पर 20 हजार का इनाम

CCTV में नजर आई बुलेट (मॉडिफिकेशन के बाद)
पुलिस ने बताया कि सुदीक्षा के चाचा के मोबाइल की लोकेशन मौके पर नहीं मिली है. बल्कि उसके नाबालिग भाई के मोबाइल की लोकेशन मिलती है. सारी CCTV फुटेज में उसका भाई ही बाइक चलता नज़र आ रहा है,चाचा नही है. पुलिस ने जिस बाइक से सुदीक्षा की बाइक का एक्सीडेंट हुआ उसे चलाने वाले राजू और दीपक को कल रात 12 बजे गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि पुलिस पहले भी सुदीक्षा की मौत के पीछे छेड़थछाड़ के एंगल को खारिज करती रही है. पिछले दिनों पुलिस ने परिजनों के बयानों पर भी संदेह जताते हुए इसे खारिज किया था. बता दें कि बुलंदशहर निवासी सुदीक्षा भाटी टॉपर थीं और पौने चार करोड़ की छात्रवृत्ति पर अमेरिका की बॉस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहीं थी. कोरोना संकट के बीच वह अपने घर वापस लौटी थीं और किसी काम से अपने मामा के घर जा रही थीं. इसी दौरान हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई थी. परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि बुलेट सवार द्वारा छेड़खानी की वजह से यह हादसा हुआ. इसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की.
Video: सुदीक्षा भाटी मौत: पुलिस ने बुलेट सवार दो लोगों को हिरासत में लिया