सुशांत सिंह राजपूत का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, चारों बहनों संग मिलकर इस तरह करते थे मस्ती

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का हाल ही में अपनी चारों बहनों के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, चारों बहनों संग मिलकर इस तरह करते थे मस्ती

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • सुशांत सिंह राजपूत का पुराना वीडियो हुआ वायरल
  • चारों बहनों संग मिलकर यूं मस्ती करते आए नजर
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 14 अगस्त को दो महीने पूरे हो चुके हैं. एक्टर के निधन की जांच जारी है, लेकिन फैंस से लेकर एक्टर के परिवार तक, हर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti Instagram) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुशांत अपनी चारों बहनों के साथ मिलकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत अपनी बहनों के पास लेटे हुए हैं और यह पांचों मिलकर खूब मस्ती-मजाक कर रहे हैं. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटाल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story)' की सफलता के बाद चारों बहनें मिलकर किस तरह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को प्यार जता रही हैं. वीडियो में भाई-बहनों का प्यार देखने को मिल रहा है, इस वीडियो में बहनें मिलकर कह रही हैं कि हमें तुम पर गर्व है. वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) भावुक दिखीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारे पास खुशियां थीं, हम मजे में थे. रोशनी में हमारे पास सारे मौसम थे. लेकिन यह हंसी और ये गाना इस तरह चले गए, जैसे मौसम चले जाते हैं. मैं कैसे ये कामना करूं की हम सब दोबारा फिर से एक साथ हो जाएं."


श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले को लेकर अब तक 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. एक्टर बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. उनके निधन से न केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री को बल्कि फैंस को भी काफी झटका लगा था. सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अकसर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com