Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus LIVE Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.14 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 7.71 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,89,682 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 63,490 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 944 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 18,62,258 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 49,980 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 71.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.50 प्रतिशत है. देश में 15 अगस्त को 7,46,608 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक 2,93,09703 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
Coronavirus Updates: असम में कोरोना के 1057 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम में कोविड-19 के 1057 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 75 हजार के पार चली गई है. राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 8 और लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जिन्हें मिला कर असम में अबतक 182 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं.
Coronavirus Updates: तेलंगाना में कोरोना के 1,102 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोनावायरस के 1,102 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 91,361 हो गई है तथा 9 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 693 हो गई है. राज्य सरकार की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन में दिए गए शनिवार रात 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद महानगर पालिका (जीएचएमसी) में संक्रमण के 234 नए मामले सामने आए.
Coronavirus Updates: श्रद्धालुओं के लिए खुले वैष्णोदेवी मंदिर के द्वार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णोदेवी मंदिर के कपाट श्रद्धालु के लिये खोल दिए गए हैं. कोरोनावायरस के कारण करीब पांच महीने तक बंद रहने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में इस मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों को रविवार सुबह भक्तों के लिए खोल दिया गया.
Coronavirus Updates: 7 अगस्त से देश में रोजाना कोरोना के 60 हजार से ज्यादा मामले!
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गत 24 घंटे में 944 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,980 हो गई. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 11 अगस्त को छोड़ दें, तो 7 अगस्त से देश में रोजाना कोरोनावायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि 11 अगस्त को 53,601 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से लोगों की मौत की दर में गिरावट आई है और अब यह 1.93 प्रतिशत है. देश में इस समय 6,77,444 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 26.16 प्रतिशत है.
Coronavirus Updates: प्रयागराज में 'वीकेंड लॉकडाउन' लागू
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोनावायरस महामारी के बीच 'वीकेंड लॉकडाउन' लागू है. वहां कल (17 अगस्त) सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
Coronavirus India: 6,77,444 मरीजों का चल रहा इलाज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कोविड-19 के 6,77,444 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 18,62,258 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
Coronavirus India: 24 घंटे में कोरोना के 63,490 नए मामले
NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,89,682 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 63,490 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 944 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 18,62,258 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 49,980 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 71.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.50 प्रतिशत है. देश में 15 अगस्त को 7,46,608 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक 2,93,09703 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus India: ओडिशा में कोविड-19 के 2496 नए मामले, 9 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में शनिवार को कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 2496 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 57,126 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 9 और संक्रमितों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है. राज्य में 1521 और रोगियों के स्वस्थ होने की सूचना है, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 40,727 हो गई है.
Coronavirus India: बिहार में कोरोना मामले एक लाख पार, अब तक 515 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार में कोरोनावायरस के मामले अब एक लाख पार चले गए हैं. पिछले 24 घंटों में 15 और मरीजों की मौत हो जाने से इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को 515 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus India: असम में कोरोना से 7 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम में कोरोनावायरस से 7 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अब तक राज्य में संक्रमण के 74,501 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि मौत के नए मामलों में से डिब्रूगढ़ में दो, बंगाईगांव, दर्रांग, करीमगंज, हाईलाकांदी और नगांव में एक-एक मरीज की मौत हुई.
Coronavirus Updates: झारखंड में कोरोनावायरस से पांच और मौतें, 547 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 229 तक पहुंच गई है. वहीं, शनिवार को संक्रमण के 547 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,672 हो गई.
Coronavirus Updates: मेरठ में तीन पुलिसकर्मियों समेत 50 नए मरीज, महिला की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार को कोरोनावायरस के 50 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई. मेरठ में अब तक इस घातक वायरस के कारण 102 लोगों की मौत हो चुकी है. सामने आए नए मामलों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सीएमओ डॉक्टर राजकुमार के अनुसार, शनिवार को सामने आए मामलों में पुलिस लाइन में रहने वाली महिला पुलिसकर्मी और उसके दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 12,614 नए मामले, 322 लोगों की मौत, 6,844 मरीज ठीक हुएमहाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 12,614 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 322 और लोगों की मौत हो गई.
बिहार में कोरोना वायरस के मामले एक लाख पार, अबतक 515 लोगों की मौतबिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब एक लाख पार चले गये और पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और मरीजों की मौत हो जाने से इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को 515 पहुंच गयी.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1287 नये मामले, 16 और मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार रात तक बढ़कर 862 हो गयी जबकि 1287 नये मरीज सामने आये.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,019 नए मामले, अबतक 44,000 से अधिक संक्रमित
मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,019 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 44,433 तक पहुंच गयी.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,074 नए मामले सामने आएपश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 3,074 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,432 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4814 नये मामले आये सामने : मृतकों का आंकडा पहुंचा 2393उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4814 नये मामले सामने आये जबकि 58 और मरीजों की मौत होने के साथ शनिवार को मृतकों का आंकडा 2393 पहुंच गया.