रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमाओं से सटे जिलों में एनसीसी के विस्तार को मंजूरी दी

देश के 173 बॉर्डर और कोस्टल जिलों में एनसीसी का विस्तार होगा, आर्मी 53,नेवी 20 और एयरफोर्स 10 यूनिटों को ट्रेनिंग देगी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमाओं से सटे जिलों में एनसीसी के विस्तार को मंजूरी दी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ऐलान के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने नेशनल कैडेट कॉर्प्स यानी NCC के विस्तार को मंजूरी दे दी है. बॉर्डर और कोस्टल जिलों में युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एनसीसी के विस्तार की योजना को मंजूरी दी गई है.

देश के 173 बॉर्डर और कोस्टल जिलों में एनसीसी का विस्तार होगा. इन जिलों में करीब एक लाख कैडेटों को एनसीसी में इंडक्ट किया जाएगा जिसमें एक तिहाई महिलाएं होंगी. करीब एक हजार  स्कूलों और कॉलेजों की पहचान की गई है जहां पर युवाओं को एनसीसी मे इंडक्ट किया जाएगा.

विस्तार योजना के मुताबिक 83 NCC यूनिटों का विस्तार किया जाएगा. इसमें आर्मी 53,नेवी 20 और एयरफोर्स 10 यूनिटों को ट्रेनिंग देगी. इस स्कीम से युवाओं को मिलिट्री ट्रेनिंग मिल पाएगी. साथी ही उनको आर्म्ड फोर्सेज में शामिल होने का प्रोत्साहन भी मिल सकेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com