
लखीमपुर खीरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो)
खास बातें
- लखीमपुर खीरी में नाबालिग की रेप के बाद हत्या
- अखिलेश यादव-मायावती का योगी सरकार पर निशाना
- यूपी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में दिल दहला देने वाली वारदात से हर कोई सन्न है. जिले के एक गांव में 13 साल की एक लड़की की बलात्कार के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. रेप व कत्ल की इस वारदात से लोगों में आक्रोश है. विपक्षी दलों के नेता अपराध की घटनाओं के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने आज (शनिवार) ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'उप्र के लखीमपुर खीरी में एक बेबस किशोरी से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना है. भाजपाकाल में उप्र की बच्चियों व नारियों का उत्पीड़न चरम पर है. बलात्कार, अपहरण, अपराध व हत्याओं के मामले में भाजपा सरकार प्रश्रयकारी क्यों बन रही है?'
उप्र के लखीमपुर खीरी में एक बेबस किशोरी से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना है. भाजपाकाल में उप्र की बच्चियों व नारियों का उत्पीड़न चरम पर है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 16, 2020
बलात्कार, अपहरण, अपराध व हत्याओं के मामले में भाजपा सरकार प्रश्रयकारी क्यों बन रही है? #NoMoreBJP
मायावती ने ट्वीट किया, 'यूपी के लखीमपुर खीरी में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक. ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग है.'
UP में 13 वर्षीय लड़की के हाथ हैवानियत, पुलिस ने आंखें बाहर निकलने और जीभ काटने की बात को किया खारिज
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रताप ने रविवार को बताया कि ईसानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय लड़की शुक्रवार को अपने खेत में गई थी. घर वापस नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश की. इसी दौरान एक गन्ने के खेत से लड़की का शव बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि शुरू में उस लड़की की दोनों आंखें फोड़े जाने और जीभ काटने की खबर मिली थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की की बलात्कार के बाद गला दबाकर हत्या की गई है. अभिषेक प्रताप ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने संजय और संतोष नामक युवकों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है. (इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी में 13 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या