
सुदीक्षा भाटी की मौत छेड़छाड़ से नहीं बल्कि एक हादसे में हुई: पुलिस
अमेरिका में पढ़ने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत (Sudeeksha Bhati Death) कैसे हुई, इस बात से आज बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahar Police) ने पर्दा उठा दिया हैं. बुलंदशहर के SSP ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत छेड़छाड़ या स्टंट की वजह से नहीं हुई थी, बल्कि यह एक हादसा था. दरअसल इस मामले में SIT की टीम ने शनिवार को CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से बुलेट सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मॉडिफाइड बुलेट बाइक, सायलेंसर, हेलमेट और जाट लिखी नम्बर प्लेट बरामद की है. उधर जिलाधिकारी ने ने परिवार की मालियाहालत को देखते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मदद देने की बात कही हैं.
सुदीक्षा भाटी हत्याकांड पर पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- नहीं हुई छेड़छाड़, एक्सीडेंट की वजह से मौत
बुलंदशहर एसएसपी ने रविवार को सुदीक्षा एक्सीडेंट घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए बताया कि सुदीक्षा एक्सीडेंट मामले में दीपक चौधरी ओर राजू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार दीपक चौधरी ने पूछताछ में बताया कि वह एक कांट्रेक्टर के यहां काम करता है और 10 अगस्त को राज मिस्त्री का काम करने वाले राजू को लेकर काली बुलेट से निर्माणाधीन साइट लखावटी जा रहा था. औरांगबाद चारोरा मुस्तफाबाद के पास उसकी बुलेट बाइक के सामने अचानक हरे रंग का ऑटो और भैंसा बुग्गी आ गई. इसकी वजह से उसे अचानक ब्रेक लगाना पड़ गया. पीछे से आ रही सुदीक्षा भाटी कि बाइक बुलेट से टकरा गई. इससे छात्रा सड़क पर जा गिरी और उसकी मौत हो गई.
डर गया था दीपक, इसलिए मॉडिफाइड करवाई बुलेट
पुलिस के मुताबिक, मामला बहुचर्चित हो जाने से दीपक डर गया था इसलिए उसने काला आम चौराहे पर बुलेट को मॉडिफाइड करवा दिया था. इतना ही नहीं किसी को शक न हो इसलिए दीपक ने टायर, सायलेंसर और जाट लिखी नम्बर प्लेट भी हटवा दी थी. पुलिस ने राजू और दीपक की निशानदेही पर मोडिफाइड बुलेट बाइक, सायलेंसर, हेलमेट, नंबर प्लेट और टायर बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सीसीटीवी कैमरे की मदद से मिली कामयाबी
सुदीक्षा भाटी की मौत सड़क हादसा था या कुछ और इस मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया गया था. SIT प्रभारी सीओ सिटी दीक्षा सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस की मानें तो सीसीटीवी फुटेस और सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपी बुलेट सवारों को पकड़ चुकी है. इनमें 53 साल का राजू मिस्त्री और दीपक चौधरी है। पुलिस के मुताबिक, इनकी ही बाइक से एक्सीडेंट हुआ था.
बुलंदशहर: सुदीक्षा भाटी मौत मामले में FIR दर्ज, कथित छेड़छाड़ का कोई जिक्र नहीं
परिवार को मिलेगी मदद
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने परिवार की माली हालत को देखते हुए जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से मदद दिलाने बात कही हैं.
Video: सुदीक्षा भाटी मौत: पुलिस ने बुलेट सवार दो लोगों को हिरासत में लिया