
'ओ वुमनिया' गाने पर सरगुन मेहता ने लगाए ठुमके
खास बातें
- सरगुन मेहता का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- रवि दुबे ने पत्नि सरगुन मेहता का वीडियो किया शेयर
- सरगुन मेहता ने ओ वुमनिया गाने पर लगाया ठुमका
सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का ओ वुमनिया (O Womaniya) गाने पर डांस करते हुए वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सरगुन मेहता गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) का मशहूर गाना वो वुमनिया (O Womaniya) गाने पर ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही है. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो को सरगुन मेहता के पति रवि दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इल वीडियो को शेयर करते हुए रवि दुबे ने लिखा- वुमनिया.
सरगुन मेहता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं इसमें सरगुन का लुक देखने लायक है. मरून कलर की साड़ी में सरगुन बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सरगुन मेहता के इस वीडियो को एक दिन पहले ही शेयर किया गया है और अब तक इस वीडियो 88 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही साथ इस वीडियो पर हजार से ज्यादा कमेंट और लाइक्स आ चुके हैं.