
आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.
खास बातें
- ओखला के गोदाम में लगी आग
- फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर
- आग बुझाने की कोशिशें जारी
दिल्ली (Delhi Fire) के ओखला स्थित लालकुआं इलाके में आग लगने की जानकारी मिल रही है. आग वहां ई-कार्ट बिल्डिंग स्थित एक गोदाम में लगी है. बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत के पहले फ्लोर पर आग लगी है. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. कई दमकलकर्मी इस काम में जुटे हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले दक्षिणी दिल्ली के टिगरी इलाके में एक एलजीपी सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद इलाके में आग लग गई. दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. अधिकारियों के अनुसार, 8 अगस्त (शनिवार) की शाम सात बजकर सात मिनट पर टिगरी जेजे कैंप में आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया था कि दमकल की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.
VIDEO: नोएडा में बॉल पेन बनाने वाली फैक्टरी में आग