Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 24 लाख के पार

Coronavirus in India : देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,61,190 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 1,007 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 48,040 हो गई है.

Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 24 लाख के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 64,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 24 लाख के पार पहुंच गई. हालांकि इनमें से 17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 364 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,427 हो गई. बताते चले कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस ब्रीफिंग देने वाले अधिकारी का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने शुक्रवार को खुद ट्वीट करके बताया कि वह COVID-19 संक्रमित हैं और होम क्वॉरंटीन में हैं.

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

Aug 15, 2020 06:06 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 451 नए मामले आने के साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कुल 14481 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से आज 199 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई.