
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 64,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 24 लाख के पार पहुंच गई. हालांकि इनमें से 17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 364 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,427 हो गई. बताते चले कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस ब्रीफिंग देने वाले अधिकारी का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने शुक्रवार को खुद ट्वीट करके बताया कि वह COVID-19 संक्रमित हैं और होम क्वॉरंटीन में हैं.