
कांग्रेस नेता अहमद पटेल कहा, 'सरकार वास्तविकता जानती है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 74वें स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) पर दिए अपने भाषण में चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि एलएसी (LAC) से लेकर एलओसी (LoC) तक जिस किसी ने भी देश की संप्रभुता पर आंख उठाई देश की सेना और हमारे वीर जवानों ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया. पीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'सिर्फ बोलना काफी नहीं है.'
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'सिर्फ बोलना काफी नहीं है है, अगर उन्होंने जवाब दिया है तो हमें खुशी होगी. प्रधानमंत्री जो भी कहें उस पर हमें विश्वास करना चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री और उनकी सरकार वास्तविकता को वाकिफ है. वास्तविकता अच्छी नहीं है. अगर उन्होंने (चीनी सैनिकों) हमारे क्षेत्र में प्रवेश किया तो रक्षा मंत्री कुछ कहते है और प्रधानमंत्री कुछ और '
Merely saying it isn't enough. If they gave response we're happy. We must believe what PM says but he & his govt know reality. The reality isn't good. If they (Chinese soldiers) entered into our territory -Defence Min said something & PM said something else: Ahmed Patel, Congress https://t.co/9IYtUTGGxDpic.twitter.com/X11xqxMIsy
— ANI (@ANI) August 15, 2020
बता दें कि आज पीएम मोदी ने लद्दाख में जून महीने में चीन के साथ हुए गतिरोध पर कहा, 'जब हम असाधारण लक्ष्य को लेकर असाधारण यात्रा पर निकलते हैं तो रास्ते में चुनौतियों की भरमार होती है और चुनौतियां भी असामन्य होती है. इतनी आपदाओं की बीच ही सीमा पर देश के सामर्थ्य को चुनौती देने के दुष्प्रयास हुए. लेकिन एलओसी से लेकर एलएसी तक देश की संप्रभुता पर जिस किसने आंख उठाई, हमारी सेना और जवानों ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया.'
यह भी पढ़ें- लाल किले में PM मोदी की सुरक्षा में तैनात था ये घातक हथियार
पीएम ने आगे कहा, 'भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरा देश एक जोश से भरा हुआ है. संकल्प से प्रेरित है. इस संकल्प के लिए हमारे जवान और देश क्या कर सकता है ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है. मैं आज मातृभूमि पर न्यौछावर उन सभी वीर जवानों को आदर पूर्वक नमन करता हूं. आतंकवाद हो या विस्तारवाद भारत डटकर मुकाबला कर रहा है. '