Coronavirus Live Updates: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 369 नए मामले

Coronavirus in India: कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में 65,002 नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,26,192 हुई, जिनमें से 996 और लोगों की मौत हो जाने से इस घातक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,036 हुई.

Coronavirus Live Updates: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 369 नए मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India: कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में 65,002 नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,26,192 हुई, जिनमें से 996 और लोगों की मौत हो जाने से इस घातक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,036 हुई. देश में इस समय COVID-19 से संक्रमित 6,68,220 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 18,08,936 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 14 अगस्त को सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए. बीते दिन 8,68,679 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक 2,85,63,095 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

Aug 15, 2020 16:11 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 369 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 369 और मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,355 हो गई. राज्य में अब तक कोविड-19 से 106 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Aug 15, 2020 15:53 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 686 नये मामले आये सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 859 हो गयी जबकि राज्य में 686 नये संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत हुई हैं.
Aug 15, 2020 15:31 (IST)
कोरोना वायरस: ओडिशा में संक्रमण के 2,496 नए मामले आए सामने, नौ और लोगों की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 57,126 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौ और संक्रमित लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है. 
Aug 15, 2020 15:30 (IST)
करीब 5 महीने के बाद कल से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार जम्मू: जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर करीब पांच महीने तक निलंबित रहने के बाद रविवार को फिर से शुरू होगी। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी. 
Aug 15, 2020 15:17 (IST)
Coronavirus Updates: कोविड-19 मरीजों की कॉल डिटेल नहीं

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, फोन कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) मामले के तूल पकड़ने के बाद केरल पुलिस ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वे संपर्कों का पता लगाने के लिए कोविड-19 मरीजों की सीडीआर एकत्र नहीं कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि पुलिस ऐसे मरीजों के टावर स्थानों का विवरण रख रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पृथक-वास में भेजा गया व्यक्ति कहीं आसपास तो नहीं घूम रहा है.
Aug 15, 2020 14:56 (IST)
Coronavirus India: इंदौर में कोविड-19 से बचाव के उपायों के साथ मनाया गया आजादी का पर्व

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 से बचाव के उपायों के साथ यहां शनिवार को देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर शहर का मुख्य समारोह कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित किया गया. इसमें जिलाधिकारी मनीष सिंह ने तिरंगा फहराया. कोविड-19 के प्रकोप के कारण शहर में सीमित और सादे स्वरूप में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये गए.
Aug 15, 2020 14:47 (IST)
Coronavirus India: अरूणाचल प्रदेश में एक विधायक समेत 95 लोग कोरोना से संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरूणाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 95 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,607 हो गई. राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या पांच हो गई है.
Aug 15, 2020 14:35 (IST)
Coronavirus India: ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की जांच बढ़ाएं : महाराष्ट्र के मंत्री

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के 300 से ज्यादा गांवों में कोरोनावायरस फैलने के बीच राज्य के मंत्री सुभाष देसाई ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है.
Aug 15, 2020 14:31 (IST)
Coronavirus India: शोधकर्ताओं ने ओडिशा में कोविड-19 स्ट्रेन के 73 नए स्वरूपों की पहचान की

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जीनोम का अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों की एक टीम ने ओडिशा में कोविड-19 स्ट्रेन के 73 नए स्वरूपों की पहचान की है. सीएसआईआर- जिनोमिकी और समवेत जीव विज्ञान संस्थान (आईजीआईबी), नयी दिल्ली तथा चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) एवं एसयूएम अस्पताल, भुवनेश्वर के विशेषज्ञों ने इसकी पड़ताल की है.
Aug 15, 2020 14:29 (IST)
Coronavirus India: तेलंगाना में कोरोनावायरस के 1,863 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोनावायरस के 1,863 नए मामले सामने आए तथा 10 और लोगों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90,259 हो गई. राज्य सरकार की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में दिए गए शुक्रवार रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद महानगर पालिका (जीएचएमसी) से संक्रमण के 394 नए मामले सामने आए.
Aug 15, 2020 14:25 (IST)
Coronavirus India: ओडिशा में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि पैसे की कमी के कारण राज्य में कोविड-19 के किसी भी मरीज को इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा, क्योंकि सरकार ने सभी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाए हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां प्रदर्शनी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद दिए गए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार संक्रमित लोगों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के अभियान में लगी है.
Aug 15, 2020 14:20 (IST)
Coronavirus India: कोरोना महामारी के बीच 1000 कोचों को सहयोग का आदित्य ठाकरे का वादा

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुंबई जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित 1000 कोचों की मदद का वादा किया है. भारतीय फुटबॉल कोचों के संघ ने एक ट्वीट में कहा ,''आदित्य ठाकरे ने देश भर के कोचों की मदद का वादा किया है. उन्होंने सामान की पहली खेप एआईएफसी निदेशक दिनेश नायर को पहुंचा दी है. एआईएफसी उनका आभारी है.'' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कहा,''कोचों के लिये अपना योगदान देकर खुश हूं .''
Aug 15, 2020 11:05 (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की जांच बढ़ाएं : महाराष्ट्र के मंत्री

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के 300 से ज्यादा गांवों में कोरोना वायरस संकमण फैलने के बीच राज्य के मंत्री सुभाष देसाई ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है. 
Aug 15, 2020 10:59 (IST)
देश में एक्टिव केस 6,68,220

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 6,68,220 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 18,08,936 लोग ठीक हो चुके हैं. 

Aug 15, 2020 10:58 (IST)
24 घंटों में 65 हजार से ज्यादा मामले

कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 65,002 नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,26,192 हुई, जिनमें से 996 और लोगों की मौत हो जाने से इस घातक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,036 हुई 
Aug 15, 2020 06:06 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 451 नए मामले आने के साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कुल 14481 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से आज 199 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई.