
गिरफ्तार किया गया बदमाश सद्दाम.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपेरशन में एक मुठभेड़ के बाद मेवात के कुख्यात बदमाश अहमद और सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में अहमद गोली लगने से घायल हो गया. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के मुताबिक उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि दिल्ली में एटीएम उखाड़ने वाले गैंग के बदमाश नूह के एक गांव में हैं. इसी गैंग से जुड़ा एक बदमाश अरशद बीते हफ्ते दिल्ली के वसंत कुंज में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था. 14 अगस्त को नूह के उस गांव में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने हरियाणा पुलिस के साथ जाल बिछाकर अहमद और उसके साथी सद्दाम को पकड़ने की कोशिश की.
पुलिस को देखकर गांव के लोगों ने पुलिस पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक इसी बीच अहमद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग में एक गोली अहमद के घुटने में जबकि एक गोली हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच के एएसआई राकेश को लगी. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों तरफ से 25 गोलियां चलीं. इसके बाद अहमद और उसके साथी सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया.
अहमद ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी वसीम,जुनैद, इमरान, शाहिद और अरशद खान के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से सात एटीएम उखाड़कर कैश लूटा है. अहमद पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पहले से 22 केस दर्ज हैं. उसने कई बार पुलिस पर भी फायरिंग की है. गैंग के लोग वारदात के वक्त चोरी की गाड़ी इस्तेमाल करते हैं.