
दक्षिण मुंबई में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लॉकडाउन (Lockdown) में ढील के साथ दक्षिण मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी देखी गई है. बीएमसी के डी-वार्ड (D- Ward) में हर दिन करीब 67 नए मामले आ रहे हैं. पिछले 7 दिनों में 475 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के इन मामलों में 80 प्रतिशत मामले ऊंची इमारतों से हैं. 40 मामले मिलने के बाद मित्तल भवन सील कर दिया गया है. बीएमसी (BMC) का कहना है कि घरेलू कर्मचारियों की वजह से संक्रमण बढ़ा है.
लॉकडाउन में ढील के साथ ही 7 दिनों में ब्रीच कैंडी, नेपेंसी रोड, मालाबार हिल्स,गामदेवी, ग्रांटरोड जैसे इलाक़ों वाले डी वार्ड में 475 नए मामले देखे गए यानी हर दिन क़रीब 67 मामले. डी-वार्ड में 6 अगस्त को कोरोना के 4706 मामले थे, जो कि 13 अगस्त को 5181 केस हो गए. शहर का कोरोना ग्रोथ रेट जहां 0.83 प्रतिशत है. वहीं, इस वार्ड का ग्रोथ रेट 1.38 प्रतिशत है. कोरोना के ग्रोथ रेट के मामले में शहर में यह वार्ड पहले नम्बर पर है.
मुंबई के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर सुरेश ककानी बताते हैं कि 80 फ़ीसदी मामले ऊंची इमारतों से आ रहे हैं और इनमें घरेलू कर्मचारी, ड्राइवर और अन्य सहायकों की तादाद सबसे ज़्यादा है.
शहर में कोरोना का चक्र घूमा है. सबसे पहले ऊंची इमारतों से मामले देखे गए थे, फिर वहां से बस्तियों में पहुंचा और अब अनलाकिंग (Unlock) में इन्हीं बस्तियों से निकल मामले सबसे ज़्यादा ऊंची इमारतों से रिपोर्ट हो रहे हैं. शहर में दो दिनों में ही और 137 नयी इमारतें, फ़्लोर सील हो चुकी हैं. सील इमारतों का आंकड़ा 5,552 पहुंच चुका है.