
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus in India : भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश के कई ऐसे राज्यों में भी संक्रमण में तेजी देखने को मिल रही है जहां अब तक केस कम आ रहे थे. हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा COVID-19 के नए मामले दर्ज किए गए. गुरुवार को सुबह जारी स्वास्थ्य मंत्रायलय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए. वहीं, देश में अब तक 16,95,982 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं.वहीं भारत में कोरोना के कर्व को विभिन्न राज्यों के आधार पर देखने से जो निष्कर्ष निकल रहा है, वह चिंताजनक है. दिल्ली को छोड़कर किसी भी राज्य में कोरोना कर्व नीचे लाने में सफलता अबतक नहीं मिली है.