
आजमगढ़ में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्राम प्रधान की हत्या के बाद पूरा इलाका सुलग गया. बताया जा रहा है कि हत्यारों ने घटना की सूचना भी ग्राम प्रधान के घर पर खुद जा कर दी. प्रधान की हत्या से गुस्साएं ग्रामीणों में जमकर बवाल मचाया और कई वाहनों तथा पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया. इस बवाल में एक बच्चे के मारे जाने की भी सूचना है. हालात को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी फोर्स की तैनात की है. इस
आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने 42 वर्षीय प्रधान को घर से बुलाकर गोलियां मारी. बाद में हत्यारों ने खुद घर जाकर घटना की सूचना भी दी. घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षेत्र में हिंसा फैलाई. ग्रामीणों ने कई गाड़ियों और पुलिस चौकी में आगजनी की. मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स तैनात है. फिलहाल अभी मौके पर शांति कायम है. हालात को देखते हुए क्षेत्र में पीएसी जवानों की तैनाती कर दी गई है.
CM Yogi Adityanath has announced Rs 5 lakhs each for the kin of the village head & a child who were killed by assailants at a village in Tarvan Police Station area of Azamgarh district. He has directed to registered a case under Gangster Act & NSA agains the accused. pic.twitter.com/6pn41ko9Xk
— ANI UP (@ANINewsUP) August 14, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के तरवां में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधान की हत्या और दुर्घटना में एक बच्चे की मौत का संज्ञान लिया है. योगी ने अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि पीड़ितों के परिजनों को दिए जाने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने संबंधित थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त करते हुए एन.एस.ए लगाने के निर्देश दिए हैं.