
'कासरगोड में 5 अगस्त को 16 वर्षीय की मौत एक हत्या थी' (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस ने गुरुवार को उसकी आइसक्रीम में जहर मिलाकर अपनी बहन की हत्या करने के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बताया कि वह "अकेले रहना" चाहते था और इसलिए उसने कथित तौर पर आइसक्रीम में जहर मिलाया जो उनकी बहन और माता-पिता ने 4 अगस्त की रात को खाया था.
पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला है कि कासरगोड में 5 अगस्त को 16 वर्षीय युवती की मौत एक हत्या थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR: दिनदहाड़े घर में घुसकर दंपति की हत्या, CCTV में कैद हुए आरोपी
पुलिस ने बताया, "हमने युवती के भाई अल्बिन का बयान दर्ज किया है जिसने उसने कबूल किया कि उसने अपनी बहन की आइसक्रीम में जहर मिलाया था."
यह भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा 100 से ज्यादा मर्डर करने वाला 'दरिंदा' डॉक्टर, हत्या कर मगरमच्छ को खिलाता था लाशें
वहीं युवती के पिता बेनी को भी आईसक्रीम खाने के बाद परेशानी होने के बाद 5 अगस्त की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसकी मां अस्पताल में भर्ती नहीं थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)