
बिहार विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को पार्टी की तरफ से अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव में फडणवीस सक्रिय भूमिका में रहेंगे. गुरुवार को बिहार कोर ग्रुप की बैठक में फडणवीस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया था. सूत्रों की मानें तो फडणवीस को बिहार में बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनाया जा सकता है.
वर्तमान में भूपेंद्र यादव यादव बिहार बीजेपी के प्रभारी हैं और वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समय वहां बीजेपी के चुनाव प्रभारी थे. बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव में अनंत कुमार चुनाव प्रभारी और धर्मेंद्र प्रधान और भूपेन्द्र यादव सहचुनाव प्रभारी थे. भूपेन्द्र यादव तब भी बिहार बीजेपी के प्रभारी थे.
इसे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के मद्देनज़र भी इसे जोड़ कर देखा जा रहा है. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस (Bihar Police) के अधिकारी को क्वारंटाइन करने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि यह वास्तव में बहुत अजीब है कि महाराष्ट्र सरकार बिहार पुलिस को अपने कर्तव्यों का पालन करने की अनुमति न देकर अनावश्यक संदेह के घेरे में आ रही है. फडणवीस ने कहा था कि कोविड -19 महामारी के दौर में आधिकारिक सार्वजनिक सेवा करने वाले अधिकारियों के मूवमेंट को रोकने के लिए उन्हें क्वारंटाइन में नहीं रखा जा सकता है.