भाषण सुनते हुए शख्स ने किया कुछ ऐसा, अचानक तालियां पीटने लगे लोग, IPS बोला- 'लीजेंड...' - देखें Video

एक शख्स लोगों के बीच खड़े होकर भाषण दे रहा था. वहां मौजूद भाषण सुन रहे शख्स ने तभी कुछ ऐसा किया, कि लोग तालियां पीटने लगे. इस वीडियो को आईपीएस अफसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra) ने शेयर किया है. वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

भाषण सुनते हुए शख्स ने किया कुछ ऐसा, अचानक तालियां पीटने लगे लोग, IPS बोला- 'लीजेंड...' - देखें Video

भाषण सुनते हुए शख्स ने किया कुछ ऐसा, अचानक तालियां पीटने लगे लोग - देखें Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई मेजदार वीडियो (Funny Video) वायरल होते हैं. एक शख्स लोगों के बीच खड़े होकर भाषण दे रहा था. वहां मौजूद भाषण सुन रहे शख्स ने तभी कुछ ऐसा किया, कि लोग तालियां पीटने लगे. इस वीडियो को आईपीएस अफसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra) ने मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. यह वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

दरअसल शख्स भाषण सुनते हुए तम्बाकू मल रहा था. जैसे ही उसने तम्बाकू मलते हुए हाथ पर जोर से हाथ मारा तो लोगों को लगा कि किसी ने ताली बजाई है. जिसके बाद लोग तालियां पीटने लगे. लोगों को यह तक नहीं पता था कि आखिर तालियां क्यों पीटी जा रही हैं. लेकिन ताली की आवाज सुनकर बाकी लोग भी तालियां बजाने लगे. लोगों ने भले ही अनजाने में तालियां पीटी, लेकिन इससे भाषण दे रहे शख्स का मनोबल जरूर बढ़ा होगा. 

अरुण बोथरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भाषण के दौरान ऐसे लीजेंड का होना, सच में आशीर्वाद है.'

देखें Video:

अरुण बोथरा ने इस वीडियो को ट्विटर पर 14 अगस्त को शेयर किया है, जिसके अब तक 70 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 800 से ज्यादा कमेंट और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com