Bigg Boss के टीजर ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, Video देख फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

'बिग बॉस तेलुगू 4' (Bigg Boss 4) का भी टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) दादाजी के रूप में दिखाई दे रहे हैं.

Bigg Boss के टीजर ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, Video देख फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

'बिग बॉस तेलुगू 4' (Bigg Boss Telugu 4) का टीजर हुआ रिलीज

खास बातें

  • बिग बॉस 4 का टीजर हुआ रिलीज
  • नागार्जुन के अवतार ने फैंस को चौंकाया
  • बिग बॉस 4 का टीजर देख एक्साइटेड हुए फैंस
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया में 'बिग बॉस' (Bigg Boss) हमेशा चर्चा में रहता है और अकसर वह दर्शकों का पसंदीदा भी रहा है. हिंदी टीवी सीरियल्स की दुनिया में में 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसका हाल ही में एक प्रोमो वीडियो भी रिलीज हुआ है. इसके साथ ही 'बिग बॉस' के फैंस भी सीजन 14 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में 'बिग बॉस तेलुगू 4' (Bigg Boss 4) का भी टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) दादाजी के रूप में दिखाई दे रहे हैं. टीजर में नजर आ रहा है कि नागार्जुन एक मोनोक्यूर के जरिए नजर रखते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिग बॉस तेलुगू 4 (Bigg Boss 4) के इस टीजर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. इसके साथ ही टीजर को अभी तक 84 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. टीजर वीडियो में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) का अंदाज देखने लयाक है. उनके अंदाज को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार भी बिग बॉस तेलुगू में कुछ ट्विस्ट और नई चीजें देखने को मिलेंगे. वीडियो में मोनोक्युलर से देखते हुए नागार्जुन अचानक हंसते हैं और कहते हैं, "गोपी..."

बता दें कि बिग बॉस तेलुगू सीजन 4 (Bigg Boss 4) को लेकर इसके निर्माताओं ने यह साफ नहीं किया है कि शो का प्रीमियर कब होगा. लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि बिग बॉस तेलुगू की शुरुआत सितंबर से हो सकती है. टीजर के बाद जल्द ही बिग बॉस तेलुगू का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले इसके सभी कंटेस्टेंट को करीब एक हफ्ते तक क्वारंटीन रहना पड़ेगा. इसके साथ ही निर्माताओं ने केवल 10 हफ्ते के लिए ही शो जारी रखने का निर्णय किया है.