
सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए शुरू की आवेदन की प्रक्रिय.
CBSE Compartment Exam 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एप्लिकेशन विंडो खोल दी है. स्टूडेंट्स जो किसी एक या अधिक सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं और उनका रिजल्ट 10वीं या 12वीं क्लास में कंपार्टमेंट के तौर पर जारी किया गया है, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए 20 अगस्त शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 सितंबर में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें
दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाली लड़की ने CBSE 12वीं में हासिल किए 96%, घर चलाने के लिए करती है सिलाई का काम
CBSE 12वीं क्लास का इंप्रूवमेंट का रिजल्ट जारी, जानिए वेरिफिकेशन और री-इवैल्यूएशन के लिए कब कर सकते हैं आवेदन
बोर्ड परीक्षा में केमिस्ट्री में मिले थे मात्र 24 नंबर, आज हैं IAS ऑफिसर... देखें Video
सीबीएसई ने अपने एक बयान में कहा, "कंपार्टमेंट परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी. तारीखों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. "
CIRCULAR FOR REGULAR CANDIDATES
— CBSE HQ (@cbseindia29) August 13, 2020
Sub: Online submission of forms by Regular Candidates of Class-XII & Class –X, Compartment
Examination – September 2020
See Link: https://t.co/rjtIwJLcCg@DrRPNishank@HRDMinistry@PIB_India@SanjayDhotreMP@DDNewslive@PTI_News@AkashvaniAIR
रेगुलर स्टूडेंट्स अपने स्कूलों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, प्राइवेट उम्मीदवार सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in से डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन को तभी स्वीकार किया जाएगा जब उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन फीस जमा करेंगे. आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी जैसे कंपार्टमेंट फॉर्म, एग्जाम फीस आदि सभी चीजें आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
इस साल 12वीं क्लास में 87,651 छात्रों को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है. इस साल 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 88.78 फीसदी था. वहीं, दूसरी ओर 10वीं क्लास से 1,50,198 छात्रों को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है. बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया था. इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 91.46 फीसदी था.