पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी ने किया वन अधिकारी पर हमला, मौके पर ही हुई मौत

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के हिनौता रेंज में हाथी रामबहादुर ने वन अधिकारी पर हमला कर दिया. हमले में अधिकारी की मौके पर मौत हो गई.

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी ने किया वन अधिकारी पर हमला, मौके पर ही हुई मौत

हिनौता रेंज के रेंजर 52 वर्षीय बीआर भगत- फाइल फोटो

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के हिनौता रेंज में हाथी रामबहादुर ने वन अधिकारी पर हमला कर दिया. हमले में अधिकारी की मौके पर मौत हो गई. पीटीआर के क्षेत्र संचालक के एस भदौरिया ने बताया कि हिनौता रेंज के रेंजर 52 वर्षीय बीआर भगत को बाघ की ट्रैकिंग के दौरान हाथी रामबहादुर ने अपने लम्बे दांतों से दबा दिया. इससे भगत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

बिहार में JDU-LJP में तनातनी के बीच चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से की बात, बोले- बयानबाजी से हो रहा नुकसान : सूत्र

इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''टाइगर ट्रैकिंग के दौरान हिनौता रेंज की रेंज ऑफिसर बीआर भगत की हाथी के हमले से हुए निधन की दुःखद सूचना मिली. उन्होंने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राण न्योछावर किये. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि इस इलाके में कुछ दिन पहले एक बाघ का कंकाल मिला था. आपसी संघर्ष में मारे गए बाघ के साथ दूसरे बाघ की घायल अवस्था का पता लगाने के लिये रेंजर भगत लगातार इलाके में ट्रैकिंग कर रहे थे. अधिकारी इस प्रयास में थे कि घायल दूसरा बाघ मिले तो उसका उपचार कराया जा सके.

भदौरिया ने बताया कि इसी ट्रैकिंग के दौरान हाथी के हमले में भगत की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि भगत इस रेंज में आठ सालों से तैनात थे और उनका हाथियों के साथ अच्छा लगाव था। इसके बावजूद यह दुखद घटना हो गयी. (इनपुट भाषा से भी)