
घर के अंदर छिपा बैठा था इतना बड़ा किंग कोबरा, झपटा और फिर किया ऐसा... देखें Video
अगर आप कोबरा (Cobra) या किसी अन्य सांप को देखकर डर जाते हैं तो यह वीडियो आपके रोंगटे खड़ा कर सकता है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक घर के अंदर एक बड़ा सा किंग कोबरा (King Cobra) जाकर बैठ गया. वीडियो में वन विभाग (Forest Department) की रैपिड रिस्पांस टीम (Rapid Response Team) द्वारा नैनीताल (Nainital) के एक घर से अजगर को पकड़ा गया है. यह अजगर टेबल के नीचे छिपा बैठा था. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
फाजिलपुरिया का नया सॉन्ग Haryana Raodways हुआ रिलीज, गाने की शूटिंग को लेकर सिंगर ने इंटरव्यू में बताई ये बात
इरफान पठान के घर के सामने आकर खड़े हो गए लोग, क्रिकेटर बोला- 'किस लिए आए हो...' - देखें Reel Video
शख्स ने देसी जुगाड़ से 'नदी' में दौड़ाई बाइक, देखकर IAS हैरान, बोले- ऐसा कभी नहीं देखा - देखें Video
क्लिप को ट्विटर पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी आकाश कुमार वर्मा द्वारा साझा किया गया था, जिन्होंने इसका श्रेय DFO नैनीताल को दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल के नीचे कोबरा बैठा है. सांप पकड़ने वाला पहुंचता है और स्टिक के जरिए उसको पकड़ लेता है फिर छत पर लाता है और बोरे में डाल देता है. एक वक्त ऐसा आया, जहां कोबरा पकड़ने वाले के गले से लिपट गया. लेकिन रेस्क्यू टीम ने सही सलामत उसको रेस्क्यू कर लिया.
देखें Video:
A #King Cobra rescued by Forest Department's Rapid Response Team from a house at Nainital! DFO Nainital. @moefcc@ndtv@CentralIfs@AnimalsWorId@Uttkhand_Forest@nature@Discovery@MadrasCrocBank@REPTILESMag@mygovindia@MygovU@uttarakhandpost@ndtvindia@ZeeNews@dodo@IUCNpic.twitter.com/kXWameDNzf
— Akash Kumar Verma, IFS. (@verma_akash) August 11, 2020
आकाश ने इस वीडियो को 11 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. कई लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए. एक यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहादुर, साहसी और समर्पित टीम को सैल्यूट.'
वर्मा ने किंग कोबरा के बारे में एक अपडेट भी पोस्ट किया. इस वीडियो में सांप पकड़ने वाला जंगल में कोबरा को छोड़ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शख्स बोरी खोलता है तो अजगर तेजी से जंगल की ओर निकल रहा है.
Release of the #King#Cobra in it's natural habitat. @moefcc@UttarakhandIFS@uttarakhandpost@CentralIfs@dodo@UNBiodiversity@MadrasCrocBank@REPTILESMagpic.twitter.com/kfmECfLLFT
— Akash Kumar Verma, IFS. (@verma_akash) August 11, 2020
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है, जो भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के जंगलों के लिए स्थानिक है. पिछले साल नवंबर में, उत्तराखंड में एक ट्रेन से 10 फुट का किंग कोबरा निकाला गया था.