Onion Juice for Hair Growth: क्या आप जानते हैं बालों के लिए कितना फायदेमंद होता है प्याज का रस?

अच्छे स्मूथ और लंबे बाल पाना इतना आसान नहीं होता है. इसके लिए आपको बहुत अधिक काम करना पड़ता है और धैर्य रखना पड़ता है ताकि आपके बालों की सारी समस्याएं दूर हो सकतें और बढ़ सकें. 

Onion Juice for Hair Growth: क्या आप जानते हैं बालों के लिए कितना फायदेमंद होता है प्याज का रस?

बालों को बढ़ाने के लिए आप भी करें प्याज के रस का इस्तेमाल.

नई दिल्ली:

Onion Juice for Hair Growth in Hindi: इसमें कोई दोराय नहीं है कि बालों को बढ़ने के लिए उनका वक्त चाहिए. लंबे, शाइनी और स्मूथ बाल हर लड़की का ख्वाब होते हैं. लेकिन अच्छे स्मूथ और लंबे बाल पाना इतना आसान नहीं होता है. इसके लिए आपको बहुत अधिक काम करना पड़ता है और धैर्य रखना पड़ता है ताकि आपके बालों की सारी समस्याएं दूर हो सकतें और बढ़ सकें. 

बालों को बढ़ाने प्याज बेहद ही लाभकारी है. प्याज से आपके बाल जल्दी बढ़ते हैं और साथ ही बाल घने और शाइनी भी बनते हैं. इसके अलावा प्याज में सलफर और एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज भी होती हैं. 

सलफर
सलफर हेयर फोलीसेल्स के बढ़ने में मदद करता है. साथ ही पतले बालों को वापस से मोटा करता है और बालों को टूटने से बचाता है. प्याज में काफी अधिक मात्रा में सलफर पाया जाता है. 

एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज
प्याज में एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज भी होती हैं, जो आपके स्कैल्प को स्वस्थ और इंफेक्शन से दूर रखती है. साथ ही ये बालों में डैंडरफ की समस्या को भी कंट्रोल करती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

घर पर इस तरह से करें प्याज के रस का इस्तेमाल
आप चाहें तो प्याज के रस में अपना पसंदीदा तेल या फिर रसोई में मौजूद अन्य सामग्री भी मिला सकते हैं लेकिन ज्यादा बेहतर ये है कि आप केवल प्याज के रस का ही इस्तेमाल करें. 

ऐसे करें इस्तेमाल
एक प्याज को छीलें.
मिक्सर में इसे ब्लेंड कर लें और पेस्ट बना लें.
अब एक रुई की मदद से इसे अपनी स्कैल्प और बालों पर लगाएं.
कुछ मिनटों के लिए इसे अपनी स्कैल्प पर लगा रहने दें.
अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें.