
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus in India : भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,963 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 23 लाख के पार हो गई. देश में 16,39,599 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 (Covid-19) से ठीक होने वालों की दर बुधवार को 70 प्रतिशत से अधिक हो गई है. वहीं राजधानी दिल्ली में 12 अगस्त को पिछले 24 घंटे के भीतर COVID-19 के 1,113 नए मामले सामने आए . इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के कुल मामले 1,48,504 हो गए हैं. साथ ही बताते चले कि आयुष मंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित निकलने पर उन्होने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.