स्टीव वॉ के मैनेजर ने 100 भारतीय दिव्यांग क्रिकेटरों की आर्थिक रूप से मदद की

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी (COVID-19) के दौरान करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटरों को वित्तीय मदद मुहैया करायी.

स्टीव वॉ के मैनेजर ने 100 भारतीय दिव्यांग क्रिकेटरों की आर्थिक रूप से मदद की

स्टीव वॉ के मैनेजर ने 100 भारतीय दिव्यांग क्रिकेटरों की आर्थिक रूप से मदद की

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) ने गुरूवार को घोषणा की कि आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी (COVID-19) के दौरान करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटरों को वित्तीय मदद मुहैया करायी. पीसीसीएआई (फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के सचिव रवि चौहान ने कहा कि प्रत्येक क्रिकेटर को पांच पांच हजार रूपये की राशि दी गयी. चौहान ने पीटीआई से कहा, ‘‘इस मुश्किल समय में प्रत्येक खिलाड़ी को 5000 रूपये की राशि दी गयी. संघ इस जरूरत के समय में 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की सहायता करना चाहता है. पीसीसीएआई ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य है कि 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद की जाये। पीसीसीएआई हार्ले मेडकाफ, आनंद चुक्का और प्रवीण नल्ला के इसमें मदद करने के लिये शुक्रिया करना चाहेगा.

चौहान के अनुसार मेडकाफ और चुक्का ने राशि जुटायी जबकि नल्ला ने एन-95 मास्क मुहैया कराये. बयान के अनुसार, ‘‘आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का सहयोग करने और इन खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिये शुक्रिया. चौहान ने कहा कि उन्होंने राज्य संघ से जरूरतमंद क्रिकेटरों की सूची देने को कहा था जिसके अनुसार यह राशि वितरित की गयी.

स्टीव वॉ ने अपने करियर में 166 टेस्ट, 325 वनडे मैच खेले हैं. स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. स्टीव वॉ की कप्तानी में 1999 का वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही थी. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com