
'आशिकी (Aashiqui)' फेम एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) की फोटो हुई वायरल
खास बातें
- राहुल रॉय ने शेयर की फोटो
- इस अंदाज में आए नजर
- एक्टर ने दी यह जानकारी
'आशिकी (Aashiqui)' फेम एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो को राहुल राय ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट शेयर किया है. इस फोटो में राहुल रॉय को पुलिसकर्मी पीटते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखने के बाद राहुल रॉय (Rahul Roy) के फैन्स हैरान रह गए. लेकिन इस फोटो की हकीकत कुछ और ही है. बेशक इसमें पुलिस वालों को राहुल रॉय को पीटते हुए देखा जा सकता है. लेकिन यह बात कुछ और ही है.
यह भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने आशिकी स्टार से राहुल रॉय पूछा सिंगल रहने का राज, जवाब सुन कॉमेडी किंग की छूट गई हंसी
इस Bigg Boss विनर ने ठुकराई थी शाहरुख खान की 'डर',अब हो रहा है पछतावा- कपिल शर्मा के शो में खुलासा
TOP 5 NEWS:TMC के 2 विधायक सहित 29 पार्षद BJP में शामिल और राहुल गांधी संसद में जिम्मेदारी लेने को तैयार
Malaika Arora ने सोनू सूद के साथ 'मुन्नी बदनाम हुई' पर किया धमाकेदार डांस, Viral हुईं Photo और Video
'आशिकी (Aashiqui)' फेम एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'द वॉक...डायरेक्टर नितिन गुप्ता, नियोल फिल्म्स...टीम एफर्ट पर मुझे गर्व है.' राहुल रॉय की फिल्म 'द वॉक' प्रवासी श्रमिकों की कहानी पर आधारित है. फिल्म में दो श्रमिकों की कहानी दिखाई जाएगी जो मुंबई से उत्तर प्रदेश का सफर तय करेंगे. इस फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इस तरह राहुल रॉय एक बहुत ही प्रासंगिक विषय पर फिल्म लेकर आने वाले हैं.
दीपिका सिंह ने पीला सूट पहनकर 'चूड़ी भी जिद पे आई है' सॉन्ग पर जमकर किया डांस, देखें Video
सैफ अली खान एक बार फिर बनने जा रहे हैं पिता तो बेटे इब्राहिम अली खान ने किया ये कमेंट
राहुल रॉय (Rahul Roy) 1990 में अपनी फिल्म 'आशिकी' से सुर्खियों में आए थे. फिल्म सुपरहिट रही थी, और फिल्म के गाने उससे भी ज्यादा लोकप्रिय हुए. हालांकि राहुल रॉय का लक बॉलीवुड में बहुत कमाल नहीं कर सका. लेकिन बिग बॉस का सीजन वन उन्होंने ही जीता था. अब इस फिल्म के साथ वह अपने फैन्स को एंटरटेन करने आ रहे हैं.