मध्य प्रदेश : गांव में नहीं थी सड़क, बीमार मां को इस तरह अस्पताल ले गया बेटा

सड़क न होने की वजह से सरकारी तंत्र की विफलता उजागर हुई है. एक बीमार महिला को अस्पताल ले जाने के लिए उसके परिवार के लोग चारपाई को रस्सी की मदद से बांस से बांधकर वहां ले गए.

मध्य प्रदेश : गांव में नहीं थी सड़क, बीमार मां को इस तरह अस्पताल ले गया बेटा

बीमार महिला को इस तरह अस्पताल ले जाया गया.

अनूपपुर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिले (Anuppur District) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क न होने की वजह से सरकारी तंत्र की विफलता उजागर हुई है. एक बीमार महिला को अस्पताल ले जाने के लिए उसके परिवार के लोग चारपाई को रस्सी की मदद से बांस से बांधकर वहां ले गए. मामला 10 अगस्त का है.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए महिला के बेटे सोमलाल यादव ने कहा, 'मेरी मां को दिल संबंधी बीमारी है. हम लोग डोंगरा पंचायत से ताल्लुक रखते हैं. यहां कोई सड़क नहीं है और बरसात के दिनों में यहां से बाहर जाना बेहद मुश्किल भरा हो जाता है. अधिकारी यहां आते हैं और सड़क बनाने का वादा करके जाते हैं लेकिन आजतक समस्या नहीं सुलझाई जा सकी है.'

मध्य प्रदेश पुलिस की बर्बरता : सिख व्यक्ति को बाल पकड़कर घसीटा, सरेआम की पिटाई

उन्होंने आगे कहा, 'मुख्य सड़क से हमारा घर दो दिलोमीटर दूर है. अपनी मां को बीमार देख मैंने एम्बुलेंस बुलाने का फैसला किया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें आने में दो घंटे लगेंगे. फिर हमने तय किया कि हम खुद ही उन्हें अस्पताल ले जाते हैं. हमारी बाइक मुख्य सड़क पर खड़ी थी.' सोमलाल यादव ने बताया कि उनके गांव में सड़क के अलावा बिजली की भी बड़ी समस्या है.

MP: राम मंदिर को लेकर जश्न मना रहे युवकों की पिटाई पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, दो अफसरों का तबादला

महिला के पति हेमलाल ने कहा, 'सड़क न होने की वजह से हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नेता- अधिकारी आते हैं लेकिन आजतक कुछ नहीं हुआ.' इस बारे में पंचायत अधिकारी इमरान सिद्दीकी ने कहा, 'मुझे आज सुबह इसका पता चला. कलेक्टर ने मुझसे वहां जाने को कहा और कहा कि गांव के लोगों के लिए जो बेहतर हो सके, वो किया जाए. अब हम अपने टेक्निकल ऑफिसर्स और इंजीनियर्स के साथ इसपर काम कर रहे हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान किसान ने दी जान



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)