Coronavirus in India : देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ बृहस्पतिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए. वहीं, देश में अब तक 16,95,982 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 942 लोगों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 47,033 हो गई है. देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है. वर्तमान में 6,53,622 लोग उपचाराधीन हैं. यह कुल मामलों का 27.27 फीसदी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में 12 अगस्त तक कुल 2,68,45,688 नमूनों की जांच की गई, इसमें से अकेले बुधवार को ही 8,30,391 नमूनों की जांच की गई, जो एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 66,999 मामले भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए, संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,96,637 हुए. संक्रमण से मरने वालों की संख्या 47,033 हुई. देश में अभी 6,53,622 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और 16,95,982 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 154 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,391 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमितों में अमरावती केन्द्रीय कारागार में बंद 24 कैदी भी शामिल हैं.
पालरेड टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पी श्रीकांत रेड्डी का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुधवार को निधन हो गया. कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में अपने सीएमडी के निधन की जानकारी दी.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से आठ लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 788 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में बुधवार तक संक्रमण से 202 लोगों की मौत हुई है. वहीं अभी तक कुल 20257 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से आठ लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 788 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी तक 12197 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 7858 का इलाज चल रहा है.