जन्माष्टमी पर अपनी राशि के अनुसार करें पूजा, बदलेगी किस्मत, होंगे मालामाल

देश के कुछ भाग में आज 11 और 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है।   इस जन्माष्टमी पर मनोकामना पूर्ण करने के कुछ जरुरी टिप्स बता रहे हैं। इस जन्माष्टमी पर यदि  राशि के अनुसार पूजन करते हैं तो निश्चित ही आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी

Published by suman Published: August 11, 2020 | 6:45 am
Modified: August 11, 2020 | 7:21 am
rashi janmashtami

जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार करें श्रीकृष्ण का पूजन

जयपुर:  देश के कुछ भाग में आज 11 और 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है।  इस जन्माष्टमी पर मनोकामना पूर्ण करने के कुछ जरुरी टिप्स बता रहे हैं। इस जन्माष्टमी पर यदि  राशि के अनुसार पूजन करते हैं तो निश्चित ही आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। जन्माष्टमी का एक ऐसा पर्व है, जिस पर भगवान श्रीकृष्ण की किसी भी तरह से सच्ची सेवा कर ली जाए तो वह जातक की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं। यदि व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार पूजन करें तो बेहतर फल की प्राप्ति होगी।

यह पढ़ें…जन्माष्टमी 2020: मोर पंख से करें ये उपाय, दूर होगा कालसर्प दोष, जानें और भी बातें

मेष- श्री कृष्ण के मंत्र ‘ॐ कमलनाथाय नम:’ का जाप करें।

वृषभ- श्री कृष्ण के अष्टक का पाठ करें।

 

rashi janmashtami
प्रतीकात्मक

मिथुन- श्री कृष्ण को तुलसी अर्पित करें और ‘ॐ गोविन्दाय नम:’ मं‍त्र का जाप करें।

कर्क- श्री कृष्ण को सफेद गुलाब अर्पित करें और राधाष्टक का पाठ करें।

सिंह- श्री कृष्ण के मंत्र ‘ॐ कोटि-सूर्य-समप्रभाय नम:’ का जाप करें।

कन्या- श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का ध्यान कर ‘ॐ देवकी-नंदनाय नम:’ का जाप करें।

यह पढ़ें…खास है जन्माष्टमी: इन राशियों को मिलेगा लाभ, क्या आप है इनमें शामिल

तुला- श्री कृष्ण का ध्यान कर ‘ॐ लीला-धराय नम:’ का जाप करें।

वृश्चिक– वराह भगवान का ध्यान कर ‘ॐ वराह नम:’ का जाप करें।

 

rashi janmashtami
प्रतीकात्मक

धनु- श्री कृष्ण के गुरु रूप का ध्यान कर ‘ॐ जगद्‍गुरुवे नम’: का जाप करें।

मकर– श्री कृष्ण के सुदर्शनधारी स्वरूप का ध्यान कर ‘ॐ पूतना-जीविता हराय नम:’ का जाप करें।

कुंभ- श्री कृष्ण के दया रूप का ध्यान कर ‘ॐ दयानिधाय नम:’ का जाप करें।

मीन- श्री कृष्ण के नटखट रूप का ध्यान कर ‘ॐ यशोदा-वत्सलाय नम:’ का जाप करें।

यह पढ़ें…11अगस्त राशिफल :इन 3 राशियों के लिए मंगलकारी होगा आज, जानें बाकी का हाल