
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की हालत और बिगड़ गई है. अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गई है. आर्मी अस्पताल ने बताया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति अब भी वेंटिलेटर पर हैं. इससे पहले, अस्पताल ने बुलेटिन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ब्रेन सर्जरी के बाद मुखर्जी की हालत नाजुक है. दरअसल, प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में एक थक्का (Clot) था, जिसे निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया है. बता दें कि प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस (coronavirus) से भी संक्रमित पाए गए हैं. 84 वर्ष के प्रणब मुखर्जी दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में भर्ती हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com