Coronavirus: बिहार के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की भीड़, संक्रमण का खतरा बढ़ा

दसवीं में पास हुए परीक्षार्थियों को मार्क्सशीट, सर्टिफिकेट और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए बुला लिया गया, 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी

Coronavirus: बिहार के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की भीड़, संक्रमण का खतरा बढ़ा

बिहार में स्कूलों में छात्र-छात्राओं की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा.

पटना:

बिहार (Bihar) में जिस कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से बचने के लिए मार्च महीने से ही स्कूल, कॉलेज सहित अन्य संस्थानों को अब तक बंद रखा गया है, पिछले दो दिनों से उसी संस्थान में वायरस को फैलने का खुला निमंत्रण दिया जा रहा है. इन संस्थानों में एक साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा हो रही है. दरअसल दसवीं में पास हुए परीक्षार्थियों को मार्क्सशीट, सर्टिफिकेट और एसएलसी यानी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए बुला लिया गया है. साथ ही 11वीं में नामांकन की तिथि भी निकाल दी गई है. 

पासआउट विद्यार्थी अपना सर्टिफिकेट लेने के लिए स्कूल और 11वीं में नामांकन लेने के लिए प्लस टू स्कूल और कॉलेजों में पहुंच रहे हैं. यहां पूरी तरह अफरातफरी मची हुई है. छात्र-छात्राओं के बीच कहीं भी फिजिकल डिस्टेंसिंग यानी देह से दूरी नजर नहीं आती है. कई संस्थानों में बच्चों के चेहरे पर मास्क तक नजर नहीं आते हैं. 

एडमिशन काउंटर पर एक के ऊपर एक छात्र चढ़े नजर आते हैं. धक्कामुक्की हो रही है. सांसों का आदान-प्रदान हो रहा है. उन्हें व्यवस्थित करने के लिए न तो स्कूल-कॉलेज प्रशासन का कोई व्यक्ति तैनात है और न ही जिला या पुलिस प्रशासन का ही कोई प्रतिनिधि. ऐसी व्यवस्था में कोरोना से जंग लड़ने या चिंता जताने की बात पूरी तरह फर्जी लगती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com