फैन ने कुमार विश्वास से कहा, आपके अध्ययन की कायल हो गई- कवि ने ऐसे दिया जवाब

कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) इन दिनों अपनी एक सीरीज के तहत भगवान राम का वर्णन कर रहे हैं, उनके कार्यक्रम 'अपने-अपने राम' को पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फैन ने कुमार विश्वास से कहा, आपके अध्ययन की कायल हो गई- कवि ने ऐसे दिया जवाब

Kumar Vishvas इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं

नई दिल्ली:

कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) इन दिनों अपनी एक सीरीज के तहत भगवान राम का वर्णन कर रहे हैं, उनके कार्यक्रम 'अपने-अपने राम' को पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के चलते लोग इसे सोशल मीडिया व दूसरे माध्यमों के जरिए देख रहे हैं. लोगों की प्रतिक्रिया पर कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) भी अपना आभार जताना नहीं भूलते हैं. एक फैन ने कुमार विश्वास द्वारा की गई राम की व्याख्या की तारीफ करते हुए लिखा कि विश्वास जी आप के अध्ययन की कायल हो गई हूं. आप ने राम की जो उत्तर आधुनिक व्याख्या की है, उसने अभीभूत कर दिया है. राम में हिंदुओ ने आदर्श का प्रतिरूप देखा, आपने राम का वैश्विक स्वरूप जिस अंदाज में बताया वो अद्भुत है. 

'राजनीति में आइए, आपकी जरूरत है' फैन के इस सवाल पर कुमार विश्वास ने कुछ यूं दिया जवाब


फैन की इस प्रतिक्रिया पर कुमार विश्वास ने भी खुशी जताते हुए लिखा कि आभार किस बात का, राम तो सबके हैं ? अपने राम का नाम लेने भर से ही मेरी जीभ और वाणी अर्थवती हो जाती है. उन्होंने कहा कि सभी ईश्वरीय प्रतिमान, दुनिया के सारे धर्म व दर्शन शक्तियों की छीनाझपटी की वजह से होने वाली दुर्व्याख्या के कारण मूर्छित हो गए हैं. ऐसे में हर धर्म के मानने वालों चाहिए कि वो अपने धर्म का सही मर्म समझे और उसे सभी के बीच बांटे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई-बिहार पुलिस में टकराव पर बोले कुमार विश्वास- 'राजमहल की दीवारों से...!'

बता दें कि कोरोना संकट के इस दौर में कुमार सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. अपनी कविताओं और राजनीतिक टिप्पणियों के लिए मशहूर कुमार की सोशल मीडिया पर खासी अच्छी फैन फॉलोइंग है. ट्विटर पर 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो वहीं यूट्यूब पर यह संख्या 2 मिलियन से ज्यादा है. इसके अलावा वह फेसबुक व इंस्टाग्राम पर भी खासे एक्टिव रहते हैं.