मुंबई : चलती कार में नाबालिग लड़की से बलात्कार, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुंबई के मानखुर्द-घाटकोपर लिंक रोड पर हुई थी वारदात, कार में लिफ्ट देने के बाद तीन लोगों ने किया बलात्कार

मुंबई : चलती कार में नाबालिग लड़की से बलात्कार, तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

मुंबई के मानखुर्द-घाटकोपर लिंक रोड पर चलती कार में नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में मुंबई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित लड़की के परिवार ने आठ अगस्त को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया.
 
मुंबई की मानखुर्द पुलिस ने आईपीसी की धारा 376(D) और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत के मुताबिक 15 साल की नाबालिग अपने एक मित्र से मिलकर रात 10 बजे घर वापस जा रही थी. इसी दौरान यह वारदात हुई थी. 

लड़की को सड़क पर एक कार में सवार तीन लोगों ने लिफ्ट देने के बहाने उसे कार में बिठाया और फिर सभी ने उससे  कार में बलात्कार किया. बाद में उसे छोड़ दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com