अचानक जमीन में समा गया कुआं, देखने वालों के उड़े होश, IAS बोले- '2020 कुछ भी कर सकता है...' - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कुएं (Well) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. आपने कुएं में डूबते तो सुना होगा पर कभी कुआं डूबते सुना है? जी हां, सड़क किनारे पर मौजूद कुआं अचानक जमीन में समा गया.

अचानक जमीन में समा गया कुआं, देखने वालों के उड़े होश, IAS बोले- '2020 कुछ भी कर सकता है...' - देखें Video

अचानक जमीन में समा गया कुआं, देखने वालों के उड़े होश, देखें Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कुएं (Well) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आपने कुएं में डूबते तो सुना होगा पर कभी कुआं डूबते सुना है? जी हां, सड़क किनारे पर मौजूद कुआं अचानक जमीन में समा गया. जिसने भी यह हादसा देखा, उसके होश उड़ गए. वहां मौजूद लगो, वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे. इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (Awanish Sharan) ने पोस्ट किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे कुआं है. बारिश के पानी से गिल्ली मिट्टी नीचे धंस जाती है और कुआं नीचे गिरने लगता है. देखते ही देखते कुआं जमीन में समा जाता है. पास में मौजूद लोग देखकर हैरान रह जाते हैं. आईएएस अफसर अवनीष शरण भी देखकर हैरान रह गए. 

वीडियो शेयर करते हुए अवनीष ने लिखा, 'आपने कुएं में डूबते तो सुना होगा पर कभी कुआं डूबते सुना है? 2020 कुछ भी कर सकता है.'

देखें Video:

अवनीष शरण ने इस वीडियो को 8 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 75 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट्स आ चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और उन्होंने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com