
अमरोहा में 50 करोड़ रुपये का चंदन बरामद किया गया.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और अमरोहा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपेरशन कर अमरोहा की अनवरी हवेली में छापा मारकर 50 करोड़ रुपये कीमत की लाल और सफेद चंदन की लकड़ी और ख़ैर बरामद किया है. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव के मुताबिक 30 जुलाई को सूचना मिली कि दिल्ली के गढ़ी मेंदू गांव में भोले कश्यप नाम का एक शख्स चंदन की लकड़ी की अवैध तस्करी करता है. पुलिस ने छापा मारकर भोले को पकड़ा और उसके पास से 1797 किलो लाल चंदन की लकड़ी बरामद हुई.
भोले से पूछताछ के बाद उसके साथी कौशिक कुमार गोदारा और इसरार शेख को भी गिरफ्तार कर लिया गया. कौशिक चंदन खरीदता था जबकि इसरार आंध्र प्रदेश से कादिर नाम के शख्स से तस्करी कर चंदन की लकड़ी लाता था.
इसरार ने पूछताछ में बताया कि वो ये लकड़ी अमरोहा में शाकिर नाम के शख्स को सप्लाई करते हैं. उसके बाद अमरोहा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने मिलकर अमरोहा की दो मंजिला अनवरी हवेली में छापेमारी की जहां से साढ़े 14 टन चंदन की लकड़ी बरामद हुई और तीन आरोपियों अरशद अली अंसारी, महमूद आलम अंसारी और मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार किया गया.
यह हवेली कमर अहमद की है. पकड़े गए आरोपियों में एक उनका दामाद है. जांच में पता चला कि कमर अहमद और उनका बेटा शाकिर चंदन की तस्करी का पूरा गिरोह चलाते हैं और ये चंदन जापान और चीन जैसे देशों को बेचते हैं. दोनों की तलाश जारी है.