
कांग्रेस नेता संजय निरुपम और शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो).
कांग्रेस नेता संजय निरूपम (Sanjay Nirupam) ने सोमवार को शिवसेना (Shiv sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) पर परोक्ष हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के बारे में ‘‘ओछी बातें कर रहे हैं.'' साथ ही, उन्होंने भगवा पार्टी से संवेदनशीलता दिखाने को भी कहा. निरूपम ने यह भी कहा कि हर परिवार की कुछ कहानी होती है, शिवसेना वालों की भी है.
यह भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती सुशांत केस की CBI जांच के लिए सशर्त तैयार, पूछताछ के लिए ED दफ्तर में पेश हुईं
सुशांत सिंह मामला : रिया चक्रवर्ती का नया हलफनामा, कहा - गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है
Kamya Punjabi ने रिया को चैट शेयर करने पर लगा दी फटकार, बोलीं- उसके क्रेडिट कार्ड तुम इस्तेमाल करती थीं, बहन नहीं
उल्लेखनीय है कि राउत ने रविवार को दावा किया था कि सुशांत के अपने पिता के साथ मधुर संबंध नहीं थे. सुशांत को अपने पिता की दूसरी शादी स्वीकार्य नहीं थी. राउत ने यह टिप्पणी शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना' में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘‘रोखठोक'' में की थी.
राउत का नाम लिए बगैर निरुपम ने ‘सुशांत डेथ मिस्ट्री' हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘शिवसेना के सांसद, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं. हर परिवार की अपनी कहानी होती है. शिवसेना वालों की भी बहुत हैं. लेकिन सुशांत की मृत्यु एक संवेदनशील विषय है. शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि टुच्चापन.''
सुशांत सिंह राजपूत पर संजय राउत ने किया सवाल, बोले- उनके अपने पिता से अच्छे संबंध नहीं थे...
शिवसेना के सांसद #सुशांत_सिंह_राजपूत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) August 10, 2020
हर परिवार की कुछ कहानी होती है।
शिवसेनावालों की भी बहुत है।
लेकिन सुशांत की मृत्यू एक संवेदनशील विषय है।
शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए,न कि टुच्चापन।#SushantDeathMystery
बॉलीवुड एक्टर सुशांत (34) का शव 14 जून को बांद्र स्थित उनके आवास में फंदे से लटका हुआ मिला था.