देश में कोरोना के मामलों की संख्या 21,53,010 हो गई है.
Coronavirus in India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक सैंपल की जांच की गयी है और अब तक कुल 2,41,06,535 सैंपल की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि देश में स्वस्थ हुए कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 14,80,884 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 53,879 कोरोना वायरस रोगियों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है. एक दिन में यह सही होने वाले रोगियों की सर्वाधिक संख्या है. रोगियों के सही होने की दर अब बढ़कर 68.78 प्रतिशत हो गयी है. वहीं, संक्रमण से मृत्यु दर कम होकर 2.01 प्रतिशत हो गयी है.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 285 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पारछत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 285 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को 12,148 हो गयी.
झारखंड में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत, 530 नए मामलेझारखंड में कोविड-19 से रविवार को नौ और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में इस महामारी से अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के 5,985 नए मामले, 107 और मरीजों की मौतकर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,985 मामले सामने आए और कोविड-19 से 107 मरीजों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,248 नये मामले, 390 लोगों की मौतमहाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 12,248 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,15,332 हो गई है.