
खास बातें
- कहा, मामले को सनसनीखेज बनाया जा रहा है
- मीडिया चैनल सभी गवाहों की जांच-जिरह कर रहे
- बिहार चुनाव के मद्देनजर राजनीति का आरोप लगाया
Sushant Singh Rajput case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में नया हलफनामा दाखिल किया. इसमें रिया ने कहा है कि कि मामले में उसका गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है और उसे सुशांत सिह राजपूत की मौत का दोषी ठहराया जा रहा है. रिया ने कहा है कि पिछले 30 दिनों में सुशांत की तरह अभिनेता आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की है, लेकिन इन मामलों के बारे में मीडिया में कानाफूसी भी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें
Kamya Punjabi ने रिया को चैट शेयर करने पर लगा दी फटकार, बोलीं- उसके क्रेडिट कार्ड तुम इस्तेमाल करती थीं, बहन नहीं
केंद्र का SC में हलफनामा, 'डॉक्टरों-हेल्थ वर्कर्स को क्वारंटाइन अवधि में ड्यूटी पर मानेंगे, छुट्टी पर नहीं'
कांग्रेस में विलय को लेकर BSP MLAs की याचिका के साथ ही BJP MLA की अर्ज़ी पर कल होगी SC में सुनवाई
सुशांत सिंह के पिता सुप्रीम कोर्ट में बोले- रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पर्याप्त सबूत
रिया ने बिहार पर चुनाव के मद्देनजर राजनीति का आरोप लगाया और कहा, दुर्भाग्य से सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की दुखद घटना बिहार में चुनाव के मद्देनज़रर उठाई जा कही है. इसके चलते मृतक की आत्महत्या का मुद्दा अलग-थलग हो गया और इसे बड़े पैमाने पर उठाया गया. इस मुद्दे को मीडिया में अनुपात से बाहर उठा दिया गया है. मीडिया चैनल सभी गवाहों की जांच और जिरह कर रहे हैं. याचिकाकर्ता को पहले से ही मीडिया द्वारा दोषी ठहराया गया है. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु में फोल-प्ले की स्थापना की गई है.रिया के अधिकारों पर चरम आघात और निजता का का उल्लंघन किया जा रहा है. हलफनामे में कहा गया है कि मीडिया ने 2 जी और तलवार मामले में भी अभियुक्तों को समान रूप से दोषी ठहराया था, लेकिन बाद में उन दोनों केसों में सभी आरोपियों बाद में न्यायालयों द्वारा निर्दोष पाया गया.
रिया ने कहा कि मामले को सनसनीखेज बनाकर उसके अधिकारों का हनन किया जा रहा है. हजारों करोड़ के वित्तीय घोटालों की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कभी भी दिन के उजाले को नहीं देख पाएंगे. बिना किसी अधिकार क्षेत्र के मामले की जांच कर रही एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगेगाण् रिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि अदालत उसे सरंक्षण दे और उसे राजनीतिक एजेंडा का बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए.रिया ने ये भी कहा है कि अगर अदालत इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश देती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस जांच का क्षेत्राधिकार मुंबई होना चाहिए पटना नहीं.
सुशांत मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया