हनुमान पांडे एनकाउंटर केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, मामले की जांच कराने के लिए याचिका

सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके राकेश पांडे एनकांउटर पर सवाल उठाया

हनुमान पांडे एनकाउंटर केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, मामले की जांच कराने के लिए याचिका

सुप्रीम कोर्ट.

नई दिल्ली:

बीजेपी (BJP) विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड (Krishnanad Rai Murder Case) में आरोपी हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडे एनकाउंटर का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. राकेश पांडे एनकांउटर की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके राकेश पांडे एनकांउटर पर सवाल उठाया है. 

याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमीशन बनने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस डेयर डेविल बनने की कोशिश कर रही है.

याचिकाकर्ता ने राकेश पांडे के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कई सालों से पुलिस राकेश पांडे को खोज नहीं पा रही थी और अचानक उसकी जानकारी मिलती है और उसका  एंकाउंटर हो जाता है. याचिका में कहा गया है कि संविधान, न्यायपालिका और कानून के शासन की सर्वोच्चता दांव पर है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com