
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 1 लाख करोड़ के कृषि अवसंरचना कोष (Agriculture Infrastructure Fund) के तहत देश के 8.55 करोड़ किसानों को 17 हजार 100 करोड़ की मदद राशि जारी की, ये राशि सीधे किसानों के खातों में पहुंची. यह राशि पीएम किसान स्कीम के तहत दी जाने वाली मदद की दूसरी किश्त है. प्रधानमंत्री ने आज कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सुविधा प्रदान करने वाली स्कीम लॉन्च की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस फंड की मदद से भंडारण की सुविधा बढ़ेगी, रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 'एक देश, एक मंडी तैयार करने के लिए 7 साल से जो काम चल रहा था वो अब पूरा हो रहा है.'
इस अवसर पर पीएम मोदी ने पहली किसान रेल के बारे में भी बताया उन्होंने कहा, 'ये पूरी तरह एयरकंडीशंड ट्रेन है, रेल पटरी पर दौड़ता कोल्ड स्टोरेज है. फसल की बर्बादी नहीं होगी. बिहार के छोटे छोटे किसान अब मुंबई-पुणे से सीधे कनेक्ट हो सकेंगे.'
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने एक लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष बनाने को मंजूरी दी थी. यह कोष कृषि-उद्यमियों, स्टार्टअप्स, कृषि क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनियों और कटाई बाद फसल प्रबंधन में किसान समूहों की मदद के लिए बनाया गया है.
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इस नए कोष का शुभारंभ किया. इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
(इनपुट भाषा से भी)